चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार

0
542

हरिद्वार,  विवाह समारोह में चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक के खिलाफ चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले में छह मुकदमे दर्ज हैं।

मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में एक विवाह समारोह चल रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया, जब पीड़ित ने मोबाइल की तलाश के लिए लोगों से पूछताछ की तो एक संदिग्ध युवक समारोह में मिला। युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से मोबाइल बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम जहांगीर बताया। जब आरोपी जहांगीर से पूछताछ की गई तो पता चला कि उस पर चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। वह विवाह समारोह में जाकर मोबाइल, नगदी व सामान चोरी कर भागने में माहिर है। आरोपी के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।