दो बच्चियों के साथ हिमाचल की महिला नहर में कूदी

0
552

विकासनगर। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ ढकरानी स्थित शक्तिनहर में कूद गई। महिला को बच्चियों समेत नहर में कूदते देख स्थानीय तैराक युवकों ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगा दी। तैराक युवकों ने महिला व दोनों बच्चियों को सकुशल बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां व बेटियों को उपचार के लिए लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में गृह कलेश के चलते महिला द्वारा दोनों बेटियों के साथ नहर में कूदने जैसा कदम उठाना आया है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल के भूपपुर पांवटा साहिब निवासी सुखविंदर कौर पत्नी प्रदीप चंद अपनी दो बेटियों दीपिका(6) व सगुन डेढ़ वर्ष के साथ ढकरानी में शक्तिनहर के पास आयी। महिला दोनों बेटियों के साथ पहले कुछ देर तक इधर अधर घूमी। स्थानीय तैराक युवकों ने महिला को जब बच्चियों के साथ घूमते देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ। युवक पास आकर कुछ पता कर पाते, इससे पहले ही महिला अपनी दो बेटियों को साथ लेकर शक्तिनहर में कूद गयी। ढकरानी के तैराक युवकों ने बिना समय गंवाए शक्तिनहर में छलांग लगा दी और अपनी जान पर खेलकर महिला व दोनों बेटियों को सकुशल बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कोतवाल एसएस नेगी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। महिला व बच्चियों को उपचार के लिए लेहमन अस्पताल पहुंचाया और महिला से पूछकर परिजनों को सूचना दी।
कोतवाल एसएस नेगी के अनुसार पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में आया कि महिला ने गृह कलेश के चलते बच्चियों के साथ नहर में छलांग लगायी है। स्थानीय तैराक युवकों ने तीन जानें बचाकर सराहनीय कार्य किया है।