रावत और किशोर के नामांकन पर आपत्ति खारिज़

0
923

कांग्रेस के दो दिग्गज सीएम  हरीश रावत और किशोर उपाध्याय के नामांकन पर आपत्ति को चुनाव आयोग ने निरस्त कर दिया है। सीएम रावत को किच्छा से शिल्पी अरोड़ा ने चुनौती दी थी और किशोर को सहसपुर से आर्येंद्र ने घेरे में लिया था। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान किच्छा प्रत्याशी बागी शिल्पी अरोड़ा ने रावत के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि रावत का नाम शपथ पत्र पर और पैन कार्ड पर एक नहीं है।शपथ पत्र पर हरीश रावत और पैन कार्ड पर हरीश चंद्र रावत लिखा है।इसी तरह सहसपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आर्येंद्र ने अपने वकील के माध्यम से किशोर उपाध्याय के नामांकन को चुनौती दी थी।आर्येंद्र के वकील की शिकायत थी कि किशोर के पैन कार्ड पर उनका नाम गलत है।

बहुत प्रयासों के बाद भी दोनों बागियों शिल्पी अरोड़ और आर्येंद्र शर्मा के हाथ कुछ ना लगा और निर्वाचन आयोग ने दोनों की शिकायतों को खारिज़ कर दिया है।गौरतलब है कि शिल्पी वही प्रत्याशी है जिसने सीएम रावत पर खुद के साथ धोखा देने का आरोप लगाया था और आर्येंद्र वह है जिन्होंने सहसपुर से टिकट ना मिलने की वजह से कांग्रेस से अपना नाता ही खत्म कर दिया था।किशोर और आर्येंद्र के चुनावी दंगल की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही जनता के बीच यह घोषणा करने वाली ‘’मैं बताऊंगी सीएम रावत को जिताऊ उम्मीदवार कौन होता है’’ शिल्पी अरोड़ा और सीएम रावत की जंग भी किच्छा से शुरु हो चुकी है।