कैप्टन बत्रा बनेंगे सिद्धार्थ

0
587

पाकिस्तान के खिलाफ हुई कारगिल जंग में दुश्मन को सबक सीखाने वाले भारतीय सेना के जांबाज अधिकारी कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक फिल्म में उनके रोल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का चयन किया गया है। ये फिल्म अगले साल के अंत तक शुरु होगी। इस फिल्म के लिए अभी तक निर्देशक का नाम तय नहीं हुआ है।

‘इत्तेफाक’ के बाद रिलीज होने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी होगी, जिसका निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं। नीरज के साथ सिद्धार्थ ने पहली बार काम किया है। कश्मीर पर बन रही इस फिल्म में रकुल प्रीत, मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर और मेहमान रोल में नसीरुद्दीन शाह हैं। इस साल इत्तेफाक से पहले सिद्धार्थ की फिल्म जेंटलमैन रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी जोड़ी जैक्लीन फर्नांडिज के साथ थी और बाक्स आफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लाप साबित हुई थी।