उत्तराखंड आयुर्वेद वि​वि में हंगामा, तालाबंदी

0
703

देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून से विवादों का नाता टूटने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि आए दिन विवि में कोई न कोई नया बखेड़ा खड़ रहता है। इस बार मामला सरकारी विवि में निजी व्यवस्थाओं को लेकर सामने आया। छात्रों ने विवि में तमाम सुविधाओं को निजी हाथों में सौपने का विरोध करते हुए कुलसचिव का घेराव किया। गुस्साए छात्रों ने विवि में तालाबंदी भी की।

सोमवार को विवि में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख विवि प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हंगामा करने वाले छात्रों ने विवि के कुलसचिव प्रो अनूप कुमार गक्खड़ का घेराव भी किया। छात्रों का कहना था कि विवि में कैंटीन से लेकर तमाम सुविधाएं निजी हाथों में दे दी गई है। इसके अलावा फीस आदि को लेकर भी छात्रों ने निजी संस्थानों की बराबरी की जाने की बात कही। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विवि प्रशासन से विवि का स्टेटस साफ किए जाने की बात कही। छात्रों ने कहा जब यहां सभी सुविधाएं निजी संस्थानों की भांति महंगी हैं तो इसे सरकारी विवि का दर्जा दिया जाना किस लिहाज से सही है। विश्वविद्यालय सरकारी है या आटोनोमस? स्थिति साफ करने की मांग की। इतना ही नहीं छात्रों ने कहा कि विवि द्वारा मोटी फीस वसूली जाती है। फिर होस्टल भी प्राइवेट होने के साथ ही कैंटीन भी प्राइवेट है। जिस कारण छात्र छात्राओं का आर्थिक रूप से भारी नुकसान हो रहा है। विश्वविद्यालय छात्रों से लिए जा रहे इन करोड़ों रुपये को किधर लगाता है इसे लेकर स्थिति साफ करने की मांग की। छात्रों ने विवि प्रशासन पर निजी लोगों को फायदा पहुंचाने और कमिशन आदि का खेल खेले जाने का भी आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि निजी हाथों में कैंटीन और हॉस्टल होने से छात्रों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। कैंटीन में गंदा खाना दिया जाता है, इसके अलावा हॉस्टल में साफ सफाई न होने के कारण छात्र बीमार पड़ रहे हैं।
विवि प्रशासन ने दिया आश्वासन
विवि परिसर में छात्रों की नारेबाजी और हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए छात्रों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, छात्र नहीं माने। बाद में छात्रों ने विवि के कुलसचिव व कुलपति से भी मुलाकात की। जहां उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए मांगों को पूरा करने की मांग की। लेकिन बात न बनने पर गुस्साए छात्रों ने विवि के गेट पर ताला जड़ दिया। हालांकि कुछ देर बाद जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने के आश्वासन पर छात्र मान गए। जिसके बाद ताला खोल दिया गया।