ईनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

0
568

रुद्रपुर- तकरीबन एक साल से अपहरण व हत्या में वांछित चल रहे डेढ़ हजार रुपये के इनामी अभिुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक क्राइम कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाने में 23 दिसंबर 2016 को संजीव गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई मनीष लापता है। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि 21 दिसंबर को राहुल गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता, सुरजीत गुप्ता और रामनिवास गुप्ता निवासी ग्राम डहरपुर थाना दातागंज जिला बदायूं ने अपहरण कर लिया था। रास्ते में मनीष को शराब पिलाई तथा परौर (शाहजहांपुर) में रामगंगा के किनारे ले जाकर उसके सिर पर फरसे से प्रहार करके हत्या कर दी।

हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए घास फूस में लाश दबाकर उसमें आग लगा दी। आरोपी अधजला शव छोड़ कर फरार हो गए। दो तीन दिन बाद पशु चराने वालों ने शव पड़े होने की सूचना परौर पुलिस को दी। परौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां से हड्डी जांच के लिए प्रीजर्व की। प्रीजर्व हड्डी व मृतक के परिजनों पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया। एपएसएल की रिपोर्ट डीएनए का मिलान हो गया। इस मामले में राम निवास को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। इस मामले में फरार चल रहे राहुल गुप्ता पर एसएसपी ने डेढ़ हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि राहुल रुद्रपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए अपने वकील से मिलने आया है, जिस पर उसे फुलसुंगी चौराहे से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया।