दून, हावड़ा और चेन्नई सहित आधा दर्जन ट्रेनें लेट

0
692

देहरादून, रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य व मैदानी इलाकों में कोहरे की मार के कारण देहरादून पहुंचने वाली लंबी दूरी की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटो विलंब से पहुंच रही है। जबकि हावड़ा जाने वाली दो ट्रनों को एक-एक दिन के लिए रद्द किया गया।

पिछले एक सप्ताह से दून पहुंचने वाली एक दर्जन से अधिक रेल गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंच रही है। शनिवार को चेन्नई एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब आठ घंटे विलंब से पहुंची तो, वहीं दून हावड़ा 11 घंटे लेट चल रही है। इलाहाबाद से चलने वाली लिंक एक्सप्रेस 1.10 मिनट पर दून पहुंचती है जो अब 10 घंटे, तो राप्ती गंगा एक्सप्रेस 13 घंटे लेट से पहुंचेगी। जबकि अमृतसर एक्सप्रेस व शताब्दी एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से पहुंची। विलंब से पहुंचने के कारण दून से खुलने वाली कई गाड़ियां भी लेट चल रही है। इस कारण यात्रियों को अपने परिजनों को इंजतार में परेशानी उठानी पड़ रही है।

 प्रभारी स्टेशन अधीक्षक सिताराम सोनकर ने दून हावड़ा व उपासना एक्सप्रेस को उत्तर रेलवे द्वारा एक-एक दिन रद्द किया गया है। सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को दून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस शनिवार को नही चलेगी, जबकि प्रतिदिन हावड़ा दून से चलने वाली दून हावड़ा 12 नवंबर को रद्द है। दून से हावड़ा जाने वाली दोनों ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की उलझने बढ़ गई है। हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

सिताराम ने बताया कि, “रेल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के मदृेनजर विभाग द्वारा रेलवे ट्रेक पर तेजी से काम चल रहा है। इस कारण ट्रेनों के आवागमन में देरी हो रही है। साथ ही बदलते मौसम के कारण मैदानी इलाकों में कोहरे से गाड़िया प्रभावित हो रही है। इस कारण कई ट्रेनें विलंब से दूेहरादून पहुंच रही है। हालांकि नजदीक की गाड़ियों को देहरादून से समय से प्रस्थान किया जा रहा है। जबकि लंबी दूरी की गाड़ियों को प्रस्थान करने में दिक्कतें आ रही है। गाड़ियों के विलंब के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानियों को रेल प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।”