एनएच-74 घोटालें के मुख्य आरोपी डीपी सिंह पर एस.आई.टी का शिकंजा तेज़

0
570

उत्तराखंड के चर्चित एनएच-74 घोटालें में मुख्य आरोपी डीपी सिंह एस.आई.टी का शिकंजा तेज़ हुआ, डीपी सिंह के देहरादून के अलग-अलग ठिकानों पर रुद्रपुर की एस.आई.टी टीम ने छापेमारी की, सुनने को आया है कि कुर्की की कार्यवाही भी तेज़ की जायेगी।

उत्तराखंड के चर्चित एनएच-74 भूमि घोटालें में 8 आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद–अब मामलें की जांच कर रही एस.आई.टी  टीम ने घोटालें के मुख्य आरोपी डीपी सिंह पर भी शिकंजा तेज़ कर दिया हैं। रुद्रपुर से देहरादून पहुँची एस.आई.टी टीम ने डीपी सिंह के देहरादून स्थित अलग- अलग ठिकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की, हालांकि इस दौरान आरोपी के ठिकानों में कोई नहीं मिला।

वही डीपी सिंह के देहरादून के 65 A राजपुर रोड पर लोगों ने बताया कि वह दीपावली के बाद से इस ठिकाने में नहीं आये है। उधर इस दौरान एस.आई.टी जांच टीम को लीड कर रहे सी.अो. स्वतंत्र कुमार ने बताया कि, “आरोपी के सभी ठिकानों उसकी तलाश की जा रही हैं, साथ ही उनकी प्रोपर्टी को कुर्क करने की कार्यवाही भी की जा रही हैं।” एस.आई.टी सी.अो, रुद्रपुर, स्वतंत्र कुमार ने कहा कि उम्मीद हैं कि जल्द डीपी सिंह को गिरफ्तार किया जाएेंगे।