जन भावनाओं के साथ खेल रही भाजपा सरकार: हरीश रावत

0
840

अल्मोड़ा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने वर्तमान सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना बंद करके भाजपा सरकार अपना असली चेहरा दिखा दिया है, जिसे जनता समय आने पर सही जवाब देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने रानीखेत में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में लिए गए फैसलों को बदलकर अपना अपनी सोच को बाहर ला दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में जड़ पकड़ चुकी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी बड़ी राहत मिल रही थी। प्रदेश सरकार द्वारा इसे बीच में बंद किया जाना जन भावनाओं से बड़ा खिलवाड़ है। इसी का नतीजा है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं धीरे-धीरे पंगू होते जा रहीं है, 108 आपात सेवा दम तोड़ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के बाद जीएसटी को कोढ़ में खाज बताते हुए कहा कि सरकार भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनविरोधी फैसले लेने में माहिर है। डबल इंजन की सरकार अभी से घर्र-घर्र करने लगी है। जहा प्रदेश में आशा कार्यकत्रियां मानदेय नहीं मिलने तथा वृद्ध महिला पोषण योजना बंद करने के साथ गौरा देवी, नंदा देवी, कन्याधन योजनाओं का एकीकरण कर दिया गया। वहीं गरीब कल्याण पेंशन योजना के दायरे से करीब 80 हजार महिलाओं को बाहर किया जाना, घोर महिला विरोधी कदम है। मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना में अब सिर्फ अंत्योदय परिवार के बुजुर्गों को शामिल कर सरकार ने बड़े पैमाने पर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा से वंचित किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीएस प्रणाली की दुनियाभर में सराहना हुई, 100 से अधिक देशों ने इसका अनुसरण किया, लेकिन भारत में गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने वाली इस योजना को बंद किए जाने का खेल खेला जा रहा है।