गरीबों के हक को मार रही सरकारः प्रीतम

0
822

काशीपुर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है लेकिन विकास कार्य ठप हैं। फिर भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं। किसानों का ऋण माफी के लिए बीजेपी सरकार के दावे की धरे के धरे रह गए। पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मंडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।

सरकार तो बन गई, मगर कर्ज माफ नहीं हुआ। सरकार अब यह कहने लगी कि ऋण माफी उनके बस में नहीं है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में शुरु की गयी योजनाओं को बंद कर सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री बीमा योजना और खाघान सामग्री में कटोती कर गरीब के पेट में लात मारने का काम किया है।