कैंट सीट से धस्माना की राह हुई आसान

0
1071

बुधवार को कांग्रेस भवन में मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी व जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में देहरादून कैंट विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र धवन ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। धवन ने कहा की मुझे पार्टी से टिकट न मिलने के कारण रोष में आकर मैंने अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी की तरह किया लेकिन अब मैं अपना यह फैसला वापस लेता हूँ।उन्होंने कहा कि मैं पिछले 32 साल से   कांग्रेस के लिए सेवा कर रहा हूं और आगे भी करुंगा,मैने गाँव के वार्ड से लेकर प्रदेश तक पार्टी के लिए काम किया है।अब मै पूरी तरह से धस्माना का समर्थन करता हूँ और कांग्रेस पार्टी की हमेशा सेवा करता रहूँगा।

उधर सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि टिकट तो एक ही व्यक्ति को मिल सकता है और मुझे पार्टी के साथ साथ जनता का भी समर्थन मिला है।कैंट क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी धस्माना को अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र धवन का डर था जो आज नामांकन लेने के साथ खत्म हो गया है।

धस्माना ने कहा कि अब वह कांग्रेस की सीट कैंट विधानसभा से स्थापित करेंगे और आने वाले 5 सालों में विकास की लहर जनता को दिखाई देगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है,पहले भी मुझे मेयर टिकट का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और अब विधायक के टिकट के लिए मुझे चुना गया है,और निश्चित रूप से कैंट से जीत हासिल करूँगा।