मकान में कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

0
612

काशीपुर-  लक्ष्मीपुर पट्टी में मकान कब्जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। देखते ही देखते मौके पर धारदार हथियार चलने शुरू हो गए। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया है।

काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुरपट्टी निवासी शाहनवाज पुत्र शमशुद्दीन का मोहल्ले में ही एक और मकान है। रविवार को शाहनवाज परिवार के साथ स्योहारा, बिजनौर, उत्तरप्रदेश में शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था। इस दौरान मोहल्ले के ही एक दबंग ने कुछ बदमाशों के साथ शाहनवाज के खाली मकान के ताले तोड़कर सामान बाहर फेंक दिए और मकान पर कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद किसी ने फोन पर शाहनवाज को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद शाहनवाज ने अपने भाई शादाब को फोन कर मकान देखने को कहा। शादाब जब मकान देखने गया तो दूसरे पक्ष के दबंगों ने उससे मारपीट कर दी। इस बीच शादाब की पत्नी रानी भी मौके पर पहुंची तो दूसरे पक्ष के दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर महिला को घायल कर दिया। इस बीच शाहनवाज भी मौके पर पहुंच गया। मारपीट और मकान पर कब्जाने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शाहनवाज और दूसरे पक्ष के अरशद और उसके भाई रिजवान पुत्र अकबर हुसैन को हिरासत में लेकर 151 यानि शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। दोनों पक्ष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा और एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया।