दून-हावड़ा साढ़े चार घंटे देर से पहुंची

0
637

देहरादून,  पिछले एक सत्ताह से रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। सोमवार को भी कई गाड़ियां घंटों देर से दून पहुंची, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं रेलवे ने कहा है कि सोमवार से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी।

हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून-हावड़ा एक्सप्रेस सोमवार को भी निर्धारित समय 7:35 से 4.30 घंटे विलंब से दून पहुंची। प्रतिदिन दून से आने जाने वाली लिंक एक्सप्रेस रोज की तरह सोमवार को भी छह घंटे व अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही है।

train

मुरादाबाद सहित अन्य स्थानों पर रेलवे निर्माण व मैदानी इलाकों में कोहरे के प्रभाव के कारण देहरादून से अप और डाउन दोनों ओर जाने वाली तीन ट्रेनों को उत्तर रलवे द्वारा कैंसिल करना पड़ा।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि दूेहरादून से खुलने वाली सभी गाड़ियां समय से रवाना हो रही हैं। लंबी दूरी की कुछ गाड़ियों को छोड़ दें तो सभी गाड़ियां समय से पहुंच रही हैं। विलंब से दून पहुंचने वाली गाड़ियों को यहां से समय से रवाना किया जा रहा है। उन्होंने यह भी माना कि एक सप्ताह से रेल कार्यों को चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी थी, लेकिन अब गाड़ियों का परिचालन समय से होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।