भ्रष्ट्राचारियों को संरक्षण दे रही भाजपा सरकार: हरीश रावत

0
674

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर प्रदेश के विकास को पूरी तरह से बाधित कर रही है।
मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डबल इंजन की सरकार विफल साबित हो रही है। प्रदेश में चारो तरफ विकास ठप पड़ा है लेकिन सरकार को कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकर पहले खुद के दामन में लगे दागों को साफ करे।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने को गुजरात की जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी। रावत ने नेशनल हाइवे घोटाला, उज्ज्वला योजना, गन्ना भुगतान, धान खरीद नीति, नोटबंदी आदि मुद्दों पर भी भाजपा कोसा। उन्होंने कहा कि भूमि घोटाले में लिप्त भाजपा के तीन मंत्रियों को सरकार हटाने में असमर्थ लग रही है।
कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में शुरू 11 योजनाओं को बंद करने और 25 योजनाओं का स्वरूप बदलकर अपना नाम कमा रही है सरकार।
निकाय चुनाव पर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि पार्टी चुनाव में दमदार जीत दर्ज करेगी। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक से राय मशविरा करने के बाद ही टिकट पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार को देहरादून जाते समय विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पर रुके। इस दौरान कांग्रेसियो ने फूलमाला पहनाकर हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके किए कार्यो को देश के लिए महत्पूर्ण बताया। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, नौशाद सम्राट, इख्तियार बब्लू, डॉ़. एमपी सिंह आदि मौजूद थे।