कार्बेट और राजाजी पार्क के गेट सैलानियों के लिए खुले

0
594

सैलानियों के लिए कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्क के दरवाजे बुधवार से फिर खोल दिये गये। मानसून सीजन के लिए 15 जून को बंद हुए दोनों पार्कों के गेट आज खोल दिए गए।बुधवार सुबह वन अधिकारियों ने पूजा करने के बाद राजाजी में गेट खोला। इसके साथ ही 10 गाड़ियों में 25 सैलानियों का दल पार्क की सैर करने के लिये गया।इस बार पार्क के नियमों में भी कुछ फेरबदल किये गये हैं। जिनमें पंजीकृत वाहनों को ही पार्क में प्रवेश की इज़ाजत देना प्रमुख है। वहीं पार्क में आने के लिये पर्यटकों से ली जाने वाली फीस में कोई बदलाव नही किया गया है।

पार्क के चीला गेट को खोलने के लिये वन मंत्री हरक सिंह रावत पहंचे जिस वजह से ये गेट सुबह के बजाय दोपहर बाद खुले। जिसके कारण इस गेट से पार्क में आने वाले पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।इस बार पार्क प्रशासन ने जंगल में निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसकी बजाए ईको डेवलपमेंट कमेटी से जुड़े 50 युवा जिप्सी वाहनों में सैलानियों को सैर कराएंगे।

वहीं कार्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन का गेट भी खोल दिए गया। यहां से पर्यटक पार्क के ढिकाला, गैरल,खिनानौली, सर्पदुली, बिजरानी, झिरना और ढेला जोन में सैर कर सकेंगे। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते पार्क प्रशासन ने पार्क के अंदर बने गेस्ट हाउसों में रहने की अवधि को एक हफ्ते से घटाकर तीन दिन कर दिया है।अब सैलानी कार्बेट नेशनल पार्क में नैनीताल जिले के रामनगर के अलावा पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से भी प्रवेश कर सकेंगे। यह गेट 27 नवंबर को खोला जाएगा।

कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के लिए पर्यटकों को जीएसटी भी चुकाना होगा। जीएसटी के चलते एक हजार से 2499 रुपये वाले कक्ष के 12 प्रतिशत, 2500 से 7499 तक 18, 7500 से अधिक पर 28 प्रतिशत अतिरिक्त देना होगा।