नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0
996

हरिद्वार,  सिडकुल चौकी क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर अात्ममहत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा दिया।

बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी रवि सात साल से सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। करीब पांच माह पूर्व ही रवि का विवाह आरती (27) के साथ हुआ था। रवि यहां सिडकुल में एक किराये के मकान में रह रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात रवि फैक्ट्री गया था, उसके पीछे पत्नी ने फांसी लगा ली। जब रवि काम से लौटा तो उसे पत्नी फांसी के फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। उपनिरीक्षक वेदपाल सिंह ने बताया कि, ‘कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’

पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। रवि एक माह पहले ही आरती को गांव से अपने साथ लेकर यहां आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।