महाराष्ट्र सरकार ने संजय लीला भंसाली को दी सुरक्षा

0
556

विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को सुरक्षा प्रदान की है। इसके लिए फिल्म निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता और टेलीविजन डायरेक्टर अशोक पंडित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखा था।

अशोक पंडित ने पूरे फिल्म बिरादरी की तरफ से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को संजय लीला भंसाली को सुरक्षा प्रदान करने करने के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास आपका आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।