खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान का डीएम ने लिया जायजा

0
594

डोईवाला ब्लाक के सुनार गांव में स्थित राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को लगाये जा रहे खसरा-रूबेला टीकाकरण का डीएम ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किये जा रहे टीकाकरण के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक से जानकारी ली। बताया गया कि दोनों विद्यालयों में छ़ात्र/छात्राओं को टीकाकरण हो चुका है। डीएम ने छात्रों की उपस्थिति के बारे में पूछा तो कक्षा 9 में कुल 11 छात्राएं अध्ययनरत हैं जिनमें 10 छात्राएं उपस्थित मिली। जबकि कक्षा 10 में कुल 23 छात्राएं अध्ययनरत है जिनमें 19 उपस्थित मिली।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिये कि जो बच्चे स्कूल में अनुपस्थित हैं उनके लिए अलग से कैम्प लगाकर उनका अनिवार्य रूप से टीकाकरण किया जाये ताकि कोई भी बच्चा इस टीके से वंचित न रहने पाये।

जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से सवाल-जवाब भी किये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से भविष्य में किस क्षेत्र में कार्य करने की रूचि है सम्बन्ध में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं को भविष्य में कुछ हासिल करने के लिए दंगल फिल्म को देखने को कहा जिसके माध्यम से उन्होने कहा कि लड़की, लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नही है वह अगर मन इच्छा दृढ हो तो लड़की लड़कों से आगे निकलकर उचांईयों की बुलन्दिया छू सकती है।

उन्होंने कहा कि लड़के एवं लड़कियों में कोई फर्क नही है आज लड़किया प्रत्येक क्षेत्र में लड़को के समकक्ष है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद में अब-तक किये गये टीकाकरण के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।