ऋषिकेश। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भवन निर्माण कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अखिल भारतीय सर्व जन समाज कल्याण समिति ने चंद्रेश्वर मंदिर में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की।
गुरुवार को चंद्रेश्वर मंदिर में आयोजित दूसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान के राज्य सरकार से आए सिविल ट्रेनर धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में लगे राज मिस्त्री और मजदूरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस योजना में 120 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है, महिलाओं को सिलाई बुनाई और लड़कियों को अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं। सरकार की योजना है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को पारिश्रमिक दिया जाए ताकि बड़ी कंपनियों में आवश्यकता के वक्त काम मिल सके। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है । इस अवसर पर ट्रेनिंग देने वालों में प्रसन्न कुमार रावत, सहसन मोहम्मद ,विपिन खत्री, के अलावा कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार राजाभाऊ शास्त्री रामदास प्रेम नाथ राव, संजय कुमार, मुन्ना भारती, दिनेश कुमार, त्रिभुवन भारती, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।