बरेली से झंडा लेकर 130 जायरीनों का जत्था पहुंचा पिरान कलियर

0
714

साबिर पाक के सालाना उर्स में हर साल की तरह इस साल भी बरेली शरीफ से झंडा रविवार को पिरान कलियर शरीफ पहुंचा। झंडा लेकर पहुंचे 130 जायरीनो के जत्थे का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। शाम के समय सज्जाद नशीं की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर झंडा कुशाई (झंडा फेरना) उर्स की प्रथम रस्म अदा की गई और इसी रस्म के साथ साबिर पाक का 749वा सालाना उर्स भी शुरू हो गया।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में इतवार को बरेली शरीफ से पहुंचे झंडे को शाम के समय बाद नमाज असर सज्जादा नशीन शाह मन्सूर एजाज साबरी, शाह अली मंजर एजाज साबरी की सरपरस्ती में दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर फहराकर उर्स की प्रथम रस्म अदा की। झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदो की भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान स्थानीय लोगो के साथ-साथ पंजाब,रामपुर,मुरादाबाद आदि स्थानों से भी अकीदतमंद झंडे की रस्म में शामिल हुए। झंडे की सरपरस्ती कर रहे वसीम साबरी ने बताया कि 7 नवम्बर को को 130 अकीदतमंदो का जत्था बरेली से पैदल रवाना हुआ जिस मैं मेरे साथ सलीम साबरी,रिज़वान सबरी,तौफ़ीक़ साबरी,सूफी इमरान,सूफी लईक आदि लोग शामिल थे 13 दिन का पैदल सफर तय करने के बाद जत्था रविवार को कलियर शरीफ पहुंचा। इन 13 दिनो में जत्थे का स्वागत फतेहगंज, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, नहटौर, ज्वालापुर, रहमतपुर आदि जगहों पर किया गया। बरेली शरीफ से आए झंडे को कलियर पहुंचने पर सज्जादा परिवार की और से शाह अली मंजर एजाज साबरी ने ढोल नगाडो व फूल बरसा कर झंड़े के साथ आए जायरीनो का स्वागत किया। रविवार को बाद नमाज़ ऐ असर झंड़ा फेराने की रस्म के बाद सज्जादा नशीन शाह मंसूर ऐजाज़ साबरी ने रस्म मैं मौजूद तमाम लोगो के लिए दुआ की उन्होंने देश की अखण्डता एकता खुशहाली की दुआ की उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआ भी की गई इस अवसर पर शाह यावर अली,शाह सुहेल,शाह ग़ाज़ी,शाह राज़ी, खादिम मुनव्वर अली साबरी, डॉ इनाम साबीर,शफ़ीक़ साबरी, सूफी राशिद साबरी,सलीम साबरी, सलीम प्रधान, अनिता राठौर, विक्की नियाज़ी, आदि लोगो ने उपस्थित हो के अक़ीदत का इज़हार किया।