फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज की प्रस्तावित तारीख टली

0
543

‘वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स’ ने फिल्म पद्मावती की प्रस्तावित तारीख को स्थगित करने का आधिकारिक रूप से एलान कर दिया है। वायकॉम ने यह निर्णय फिल्म को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए किया है।

वायकॉम ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि फिल्म पर हो रहे विवाद को देखते हुए वायकॉम मोशन पिक्चर्स फिल्म की प्रस्तावित तारीख को स्थगित करता है। हमने प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर एक अच्छी फिल्म ‘पद्मावती’ बनाई है जो कि राजपूतों की वीरता, परंपरा और गरिमा को दर्शाता है। इस फिल्म की कहानी भारत के लोगों को गर्व से भर देगी।

हम कानून का पालन करने वाले एक जिम्मेदार नागरिक हैं। हम कानून और उसके अन्तर्गत स्थापित संस्थानों जिसमें सेंसर बोर्ड भी शामिल है का सम्मान करते हैं। हम उस स्थापित प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि हम जल्द ही फिल्म को प्रस्तावित करने की अपेक्षित मंजूरी और प्रस्तावित करने की अगले तारीख की घोषणा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों को दिखाए जाने पर आपत्ति प्रकट की थी। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म देखी नहीं है और न ही फिल्म प्रमाणन दिया है ऐसे में फिल्म निर्माता द्वारा प्राइवेट स्क्रिनिंग करना निराशाजनक है।

प्रसून जोशी ने कहा कि फिल्म को प्रमाण पत्र देने की एक प्रणाली है तथा प्राइवेट स्क्रिनिंग से यह व्यवस्था कमजोर होती है। उन्होंने कहा कि भंसाली ने सेंसर बोर्ड को जो फिल्म और कागजात सौंपे थे वह अधूरे थे। फिल्म का कथानक ऐतिहासिक है या काल्पनिक, इसकी उद्घोषणा करने वाले कॉलम को खाली छोड़ दिया गया था। इस कारण इसे फिल्म निर्माता के पास दोबारा भेज दिया गया।