गैर न्यायपंचायत क्षेत्र में खुलेंगे फाॅर्मर मशीन बैंकः सुबोध उनियाल

0
796

उत्तरकाशी। कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने तहसील बडकोट के गैरबनाल में आयोजित राजकीय देवलांग सांस्कृतिक मेला का बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर काबिना मंत्री सुुबोध उनियाल ने गैर न्यायपंचायत क्षेत्र में फाॅर्मर मशीन बैंक खोलने की घोषणा की। जबकि राजकीय इण्टर कालेज गडोली के नाम शदीद राकेश चमयान के नाम पर रखने की मांग पर उन्होने मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया। साथ ही खेल मैदान के लिए विधायक निधि से प्रयास करने का आश्वासन दिया।

रविवार को मेले में पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारी मात्रा में प्रदेश के अन्दर फल कलेक्सन सेन्टर खोले जा रहे हैं। सरकार ने काश्तकारों की फसल की क्षति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में फसल बीमा का मानक न्याय पंचायत स्तर पर किया है। सरकार इस साल काश्तकारों की कृषि भूमि की जांच रिपोर्ट मुहैया करायेगी। गुणवत्ता परक खाद दी जाएंगे। पर्वतीय बीज विकास की स्थापना की गई है। नौजवानों को कृषि के क्षेत्र में कार्य करने के जिले में 2 प्रतिशत की ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागवानी के क्षेत्र में गम्भीरता से कार्य कर रहे है, बागवानी को हिमाचल प्रदेश के बराबर बनाने के लिए सरकार बागवानी काश्तकारों की सहयोग करेंगे। उन्होने चकबंदी विंग गांव को लेकर कहा कि सरकार, मैं एक गांव हूं, के तहत वीर माधोसिंह भण्डारी के नाम पर हर ब्लाक में एक गांव का चयन कर रही है, जिन गांवों में सामुहिक खेती की प्रथा आज भी विद्यमान है, उक्त गांव में कृषि के क्षेत्र में एक करोड़ खर्च किया जाएगा। उन्होने कहा कि 10 या 10 से अधिक किसानों को आंशिक चकबंदी के तहत सरकार कानूनी संरक्षण दे रही है। अतिवृष्टि से फसलों की नुकसान पर 10 हजार तक के सहायता मंडी परिषद के द्वारा काश्तकारों को दिया जा रहा है। जल्द ही सरकार महिला स्वायत समूह को एक मुस्त फण्ड देने जा रही है जिससे वे अपनी आजिविका का संवर्धन कर आर्थिक रूप से सम्मपन बन सकें। इस दौरान यमुनोत्री विधायक केदार सिह रावत, पुरोला विधायक राजकुमार, नौगाव ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा, दीपक बिजल्वाण आदि शामिल रहे।