बागेश्वर, कपकोट बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए सोमवार को शिविर आयोजित किया, जिसमे क्षेत्र के 178 लोगों ने लाभ उठाया।
उप खंड अधिकारी एसएस भंडारी ने बताया कि लोगों की समस्याओं के निदान को शिविर लगाया गया है, शिविर का लाभ उपभोक्ताओं ने जमकर उठाया। क्षेत्र के तमाम गांवों से आए लोगों ने शिविर में अपनी समस्याएं दर्ज कराई। इस मौके पर उपभोक्ताओं के फॉर्म भी भरवाए गए। शिविर में मीटर व बिजली सुधार से अधिक शिकायतें आईं, जिसका निदान किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 150 लोगों के बिजली बिलों का सुधारीकरण किया गया। कुछ उपभोक्ताओं के बिल में संसोधन भी किया।
लंबित बिलों की भी शिविर में वसूली हुई, तीन उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए, 25 नये उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के लिए आवेदन किए।