यूओयू में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन कक्षाएं

0
883

पिथौरागढ़। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय जल्द ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद छात्र-छात्राएं घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे।

मंगलवार को एलएसएम महाविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र कार्यालय में यूओयू समाज विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. गिरीजा पांडे ने अध्ययन केंद्र के समन्वयकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने समन्वयकों को कई जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर छात्रों को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कौशल विकास से संबंधित पाठयक्रम भी संचालित करने जा रहा है, इससे दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने कई कंपनियों के साथ अनुबंध किया है, जिसके माध्यम से रोजगार परक कोर्स चलाए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. विपिन चंद्र जोशी ने दूरस्थ शिक्षा के लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के लिए योओयू वरदान साबित हो रही है। बैॅठक में डॉ. हर्षिता जोशी, त्रिलोचन पाटनी, हरीश देवलाल, पंकज जोशी, राहुल नेगी, पूजा सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।