अवैध खनन से भरे तीन वाहन पकड़े

0
789

हरिद्वार। मातृ सदन के स्वामी शिवानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी आत्मबोधानंद द्वारा गंगा में खनन खोले जाने के विरोध में विगत 23 दिनों से भूख हड़ताल जारी है। इसके बावजूद गंगा में अवैध खनन का खेल जारी है। भिक्कमपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान भोगपुर गांव के पास से अवैध खनन से लदा डंपर और तीन ओवरलोड सामग्री पकड़कर सीज कर दी।

भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष चौहान भोगपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान वहां से अवैध खनन सामग्री लेकर जा रहे एक डंपर को पकड़ लिया। प्रभारी ने वाहन चालक से खनन सामग्री का बिल दिखाने की बात कही तो वह नहीं दिखा पाया। साथ ही तीन ओवरलोड डंपरों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। चौकी प्रभारी आशुतोष चैहान ने बताया कि अवैध खनन सामग्री से लदे तीन ओवरलोड डंपरों को भिक्कमपुर पुलिस चौकी लाकर सीज कर दिया है।