ओनिडा अग्निकांड: हाईकोर्ट ने दिए एसआईटी जांच के आदेश

0
805

हरिद्वार। हरिद्वार स्थित ओनिडा कंपनी में साल 2012 में हुए आगजनी के मामले में मंगलवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से एसआईटी जांच कराने के आदेश दिए हैं।

वर्ष 2012 मे हरिद्वार स्थित ओनिडा कंपनी में लगी भीषण आग में 11 लोगों की जान चली गई थी। इसमें उच्च स्तरीय जांच और पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने के चलते मृतक अभिषेक के पिता रविन्द्र ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले में मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट में न्यायाधीश सुधांशु धुलिया की कोर्ट ने सुनवाई हुई, जिसमें मामले की जांच के लिए तत्काल एसआईटी गठित कर जांच कराने के दिए आदेश दिए हैं। मृतक अभिषेक के पिता रविंन्द्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच की मांग उठाई थी। मृतक के परिजनों ने पुलिस की जांच को लेकर कई सवाल उठाए थे। पुलिस पर आरोप लगाया गया था कि उच्च स्तरीय दबाव के कारण जांच को बदला जा रहा है और आरोपियों पर आम धाराएं लगाकर बचाने का प्रयास किया जा रहा है।