बिजली कार्मिक 25 से करेंगे आंदोलन

0
592

देहरादून। पे-मैट्रिक्स और पदोन्नत वेतनमान के मुद्दे को लेकर बिजली कार्मिक 25 नवंबर से आंदोलन शुरू करेंगे। वक्ताओं ने आंदोलन के तहत ऊर्जा के तीनों निगम मुख्यालयों में पहले दिन गेट मीटिंग आयोजित करने की बात कही। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने और हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन, पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन, ऊर्जा कामगार संगठन, ऊर्जा ऑफीसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से आंदोलन का ऐलान किया हैं। संयुक्त मोर्चे के कुमाऊं मंडल मीडिया प्रभारी डीसी गुरुरानी और गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी दीपक बेनीवाल ने बताया कि दीपावली के वक्त वित्त मंत्री प्रकाश पंत और शासन से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया था। आश्वासन था कि एक माह के भीतर कार्मिकों की समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन, अभी तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे कार्मिक संगठनों में रोष है। कहा कि 27 नवंबर से शाम पांच बजे के बाद कार्मिक अपना सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ कर देंगे। बताया कि चार से 30 दिसंबर तक हरिद्वार, डाकपत्थर, रुड़की, हल्द्वानी, रुद्रपुर, श्रीनगर, उत्तरकाशी, देहरादून आदि क्षेत्र में केंद्रीय पदाधिकारी कार्मिकों के साथ बैठक करेंगे और मुख्य अभियंताओं को ज्ञापन सौपेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो चार जनवरी को गांधी पार्क से सचिवालय कूच किया जाएगा और पांच जनवरी को अद्र्धरात्रि से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।