होटल के बाहर खड़ी बाइक चोरी

0
678

हरिद्वार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक होटल में शराब पीने आए दो युवकों की मस्ती पर एक चोर ने पानी फेर दिया। युवक होटल के कमरे में मस्ती करते रहे और होटल के बाहर खड़ी बाइक लेकर चोर चम्पत हो गया। पीड़ित पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। पुलिस को होटल के बाहर लगी सीसीटीवी फुटेज में चोर की फोटो दिखाई दी है।

शिवमूर्ति गली निवासी निखिल चोपड़ा अपने दोस्त वेद प्रकाश के साथ गुरुवार की रात्रि आठ बजे केटीएस बाइक पर सवार होकर मध्य हरिद्वार गोविंद पुरी घाट के सामने होटल गंगा व्यू पहुंचे। निखिल ने अपनी बाइक संख्या यूके-08 एबी-4305 होटल के बाहर सड़क पर खड़ी कर दी, जबकि निखिल अपने दोस्त के साथ होटल के कमरे में चला गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद जब निखिल बाहर आया तो बाइक गायब मिली।

निखिल ने बाइक चोरी की सूचना होटल मैनेजर को दी। मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो एक युवक बाइक को ले जाता हुआ दिखाई दिया, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।