अब नाबालिग को वाहन चलाना पड़ेगा महंगा

0
729

नाबालिग बच्चों के दोपहिया वाहन चलाने को लेकर हरिद्वार पुलिस अब सख्त हो गई है। जिसके चलते पुलिस ने स्कूलों के बाहर पहुंचकर कई स्कूटी और बाइकों के चालान किए। साथ ही मां-बाप से भी नाबालिग बच्चों को गाड़ी न देने की अपील की गई। पुलिस द्वारा बीते बुधवार से शुरू हुआ ये अभियान फिलहाल एक हफ्ते तक चलेगा।

आज कल स्कूलों में बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे स्कूटी और बाइकों से स्कूल आते हैं, जिसके चलते न केवल आए दिन हादसे हो रहे हैं बल्कि पुलिस को इसे रोकना भी चुनौती है। हालात ये हैं कि स्कूली बच्चों के पास लाइसेंस नहीं होता और कई तो नाबालिग होते हैं, ऐसे में स्कूल आने वाले छात्रों का चालान कर गाड़ियां सीज कर दी गई, साथ ही इनके परिजनों को सूचना भी दे दी है। लोगों की माने तो स्कूलों के बाहर बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं, इससे न केवल आने-जाने में बड़े वाहनों को दिक्कत होती है, बल्कि सड़क पर इनकी तेज स्पीड भी चिंता का विषय बनी रहती है।