स्वास्थ्य शिविर में 480 लोगों को बांटी नि:शुल्क दवा

0
550

देहरादून, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित एक शिविर मेें कुल 480 महिला-पुरुषों व बच्चों की शुगर, हीमोग्लोबिन व सामान्य रोगों की नि:शुल्क जांच की गई। उन्हें नि:शुल्क दवा भी प्रदान की गई।

कनिष्ठ सर्जिकल एवं सुपर स्पेशियालिटी ने शिमला बाइपास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय-2 मेहूंवाला माफी में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के चेयरमैन व पूर्व विधायक रणजीत वर्मा ने किया। बतौर मुख्य अतिथि रणजीत वर्मा ने इस मौके पर कहा कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन का सबसे बड़ा वरदान है। अच्छा आहार, विचार और व्यायाम अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने का सर्वोत्तम माध्यम है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एमएस अंसारी ने कहा कि फास्ट फूड का अधिक सेवन और खेलकूद के बजाय मोबाइल व कंप्यूटर का ज्यादा प्रयोग करने से आज की युवा पीढ़ी कम उम्र में कई रोगों से ग्रसित हो रही है। कार्यक्रम संचालक व प्रबंधन समिति के सदस्य अनिल वर्मा ने युवाओं में नशा करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के प्रयोग से जीवन और भविष्य दोनों बर्बाद होता है। वहीं शिविर में आए कुल 480 मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई।