रुद्रपुर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को रुद्रपुर में मेडीसिटी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। सीएम रावत ने हॉस्पिटल के शिलापट का भी अनावरण किया। इस मौके पर मेडीसिटी के डायरेक्टर ऑफ बोर्ड दीपक छाबड़ा, रोहताश बत्रा एवं अंजू छाबड़ा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद लोगों को कहा कि यह हॉस्पिटल जनपद भर के मरीजों के अलावा सूबे के कई अन्य शहरों के मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। इस मौके पर मेडीसिटी के डायरेक्टरों ने भी सीएम को बताया कि उनका यह हॉस्पिटल 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है। जहां पर हर तरह की मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं। आधुनिक मशीनों से मरीजों का व्यवस्थित, सुलभ और सस्ता इलाज संभव है। मरीजों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है।
इस मौके पर सूबे के केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, शिव प्रकाश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट, केबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, यूपी सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद थे।