कुलपति ने राज्यपाल को सौंपी वार्षिक रिपोर्ट

0
742

पेट्रोलियम एवं ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति ने राजभवन पहुंच शुक्रवार को राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल को विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सौंपी। राज्यपाल ने कुलपति से विश्वविद्यालय सम्बन्धी अनेक विषयों पर जानकारी ली। कुलपति ने छात्रों व शोधार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी राज्यपाल को दी।
कुलपति डा.एस.जे. चोपड़ा ने विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल को सौंपा। उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय कैम्पस को सीसीटीवी, वाईफाई आदि आधुनिकतम तकनीकि सुविधाओं से लैस किया गया है जिसका अधिकतम लाभ छात्रों व शोधार्थियों को मिले सके। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय छात्रों को निरन्तर शोधकार्यों के प्रति प्रेरित करने का दायित्व भी विश्वविद्यालय प्रबन्धन का बताया, जिसका लाभ प्रदेश व देश को मिल सके।