बाघ के हमले से एक की मौत, गांव में दहशत

0
651

किच्छा। ऊधमसिंहनगर में किच्छा क्षेत्र के शांतिपुरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के लोगो ने नदी से सटे जंगल मे एक व्यक्ति का क्षत विक्षित शव देखा। बताया जा रहा है कि मृतक जंगल किनारे घास लेने गया था तभी इस बीच गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया और उसे अपना निवाला बना दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी बताया जा रहा है कि युवक जानवरो के लिए गौला नदी के किनारे घास लेने गया था काफी देर होने के बाद जब घर नही आया तो घर के लोगो ओर ग्रामीणों ने खोजबीन सुरु कर दी काफी ढूढ खोज के बाद ग्रामीण का क्षत विक्षत शव गौला नदी से सटे जंगल मे मिला, जिसके बाद स्थानीय ने इस कि सूचना वन विभाग और पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुची टीमो ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है आपको बतादे की इस से पहले भी सितारगंज के गाँव में बाघ द्वारा एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया गया था।  वही चौकी इंचार्ज मनोज कोठारी का कहना है प्रथम दृष्टया मामला गुलदार के हमले का प्रतीत हो रहा है मृतक शांतिपुरी नम्बर 4 का रहने वाला था मृतक का नाम हीरा सिंह टाकुली था शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।