‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन ने दिया बेटी को जन्म

0
604

सब टीवी पर आने वाले सुप्रसिद्ध सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दायाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने एक बेटी जन्म दिया है। दिशा वकानी ने 24 नवम्बर 2015 को मुंबई में रहने वाले चार्टेड अकाउंटेन्ट मयूर पाडिया से शादी की थी। पैदा होने वाली बिटिया दोनों की पहली है।

उल्लेखनीय है कि दिशा वकानी सब टीवी पर आने वाले पापुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया जेठालाल गड़ा का मुख्य किरदार निभाती हैं। यह शो अब तक हर आयु वर्ग के लोगों के बीच काफी पापुलर है। इस शो में दयाबेन के भाई सुंदर का किरदार निभा रहे कलाकार का वास्तविक नाम मयूर वकानी है। वे दया उर्फ दिशा के वास्तविक जीवन में भी भाई हैं।

दिशा वकानी फिल्म देवदास और जोधा अकबर में सपोर्टिंग रोल में भी काम कर चुकी हैं।