नहीं हटा अतिक्रमण तो सोमवार को गरजेगी जेसीबी

0
793

रुद्रपुर- एनएच 74 के निर्माण में बाधक बन रहे दूधिया बाबा मंदिर से तीनपानी शुक्ला फार्म तक सौ से अधिक भवन व व्यावसायिक प्रतिष्ठान यदि दो दिन के भीतर स्वयं न हटाए गए तो सोमवार को एनएचएआइ पुलिस प्रशासन की मदद से इन भवनों को ध्वस्त कर हाईवे का निर्माण शुरू करा देगा। इसके लिए शुक्रवार को एनएचएआइ ने भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं।

दूधिया बाबा मंदिर से तीनपानी शुक्ला फार्म तक एनएच 74 का लगभग दो किमी हिस्से में भवनों के न हटने से निर्माण कार्य रुका हुआ है। हालांकि भवन स्वामी मुआवजा ले चुके हैं लेकिन कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। कई बार ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी हुए पर वह जगह खाली करने को तैयार नहीं हुए। इस पर मामले को एनएचएआइ ने शासन के सामने रखा। इस पर गुरुवार को इस मामले में अपर सचिव ओमकार सिंह ने सुनवाई कर जिला प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शासन से मिले निर्देश पर जिला प्रशासन व एनएचएआइ ने शुक्रवार को मार्ग निर्माण में बाधक बन रहे सौ से अधिक निर्माणों पर दो दिन के भीतर इसे हटाने के नोटिस चस्पा कर दिए हैं।