काश्तकारों के हो रहे बयान दर्ज, नोटिस जारी

0
782

(रुद्रपुर) एनएच 74 घोटाले में एसआइटी ने अब बाजपुर के 10 काश्तकारों को नोटिस भेजे हैं। साथ ही काशीपुर के एक काश्तकार से पूछताछ कर बयान दर्ज किए है। एनएच मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआईटी काश्तकारों से पुछताछ के बाद अधिकारियों के गिरेबां तक पहुंच रही है, जिसके लिए काश्तकारों के बैंक खातों से लेकर जमीनी दस्तावेजों को पुरी तरह से खंगाला जा रहा है।

काशीपुर के एक काश्तकार से एसआइटी ने पूछताछ की। करीब एक घंटे तक एसआइटी ने काशीपुर के काश्तकार से 143 व मुआवजा संबंधी पूछताछ की। साथ ही उनके बयान दर्ज किए। एसआइटी अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को बाजपुर के कुछ काश्तकारों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। एनएच-74 मुआवजा घोटाले की जांच कर रही एसआइटी अब तक काशीपुर और जसपुर तहसील की जांच कर 10 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और काश्तकारों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब एसआइटी बाजपुर और रुद्रपुर तहसील की जांच कर रही है। इसके तहत बीते दिनों रुद्रपुर और बाजपुर तहसील के दस्तावेज कब्जे में लेकर उनका अध्ययन शुरू कर दिया था। दस्तावेजों के अध्ययन के बाद शुक्रवार को एसआइटी ने बाजपुर तहसील के 10 काश्तकारों को नोटिस भेजे हैं। साथ ही उनसे निर्धारित तिथि पर एसआईटी के समक्ष पेश होकर बयान दर्ज करने को कहा है।