माॅल में शाॅपिंग करने पहुंचा जंगल का सांभर

0
775

रामनगर- जंगल का सांभर रामनगर के माॅल में शापिंग करने पहुंच गया मगर पार्किंग पर ही उसको देख लोगों में भगदड मच गयी, भगदड देख सांभर पार्किंग से ही लौट गया, लोगों की भगदड के चलते सांभर शापिंग भी नहीं कर पाया।

जी हां रामनगर के जानवर भी हाईटैक होने लगे हैं वो जंगल छोड अब शाॅपिंग कामप्लेक्शों मोल में भी पहुंचने लगे हैं। कुछ एसा ही नजारा था शुक्रवार को रामनगर के माॅल के जहां जंगल से भटककर देर रात एक सांभर बाजार में शॉपिंग मॉल की पार्किंग में घुस गया। उसके आते ही पार्किंग में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बामुश्किल एक घंटे की मशक्कत के बाद सांभर को पकड़कर जंगल ले जाया गया। इस दौरान लोगो को हटाने के लिए पुलिस भी बुलानी पड़ी। रेस्क्यू में सांभर भी घायल हो गया।