लॉयंस क्लब ने गरीबों को किए कंबल वितरित

0
563

ऋषिकेश। लॉयंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा शुक्रवार की मध्य रात्रि को सड़कों के किनारे खुले आसमान के नीचे के बेघर व गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित कर राहत दिलाने का कार्य किया है। लॉयंस क्लब के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, बस स्टैंड में सड़क किनारे सो रहे गरीब बेघर लोगों को कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर एएसपी ऋषिकेश मंजूनाथ टी सी आईपीएस, प्रमुख रूप से मौजूद रहे व उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इससे इन गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी। सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण गरीबों को ठंड से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस अवसर पर क्लब अध्य्क्ष पंकज चंदानी, सचिव अभिनव गोयल, सुशील छाबड़ा, हिमांशु अरोड़ा आदि मौजूद रहे।