देश का नाम रोशन करेंगे आर्यन और कमलेश

0
708

हल्द्वानी। आर्यन और कमलेश ने अपने खेल कौशल से उत्तराखंड का नाम रौशन किया है। 2018 में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चयनित होने पर सीएम रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए हल्द्वानी के आर्यन जुयाल एवं बागेश्वर के कमलेश नगरकोटि को ढेरों बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल हुए आर्यन जुयाल का हल्द्वानी पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान आर्यन ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।

सोमवार को आर्यन अपने होम टाउन हल्द्वानी पहुंचे। जहां शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आर्यन ने उनके स्वागत को पहुंचे पंडितों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आर्यन 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेंगे।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय जुयाल ने बेटे आर्यन के भारतीय टीम में शामिल होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मुंबई से चैलेंजर कप खेलकर लौट रहे आर्यन ने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि आर्यन का घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है। जिससे उनका चयन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में हुआ है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में आर्यन ने दो शतक बनाए थे। इसके बाद कूच बिहार ट्रॉफी के तीन मैच में भी दो शतक के साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया।