सड़कों की खराब गुणवत्ता पर विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकार

0
662

ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद द्वारा ऋषिकेश के विभिन्न वार्डों में बनाई जा रही सड़कों का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। सड़कों की गुणवत्ता में कमी पाने पर उन्होंने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए बनाई गई सड़कों की पेमेंट रोके जाने के साथ-साथ संबधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही सड़क की गुणवत्ता में सुधार किए जाने को कहा है।

ऋषिकेश नगर पालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में दो करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जो कि रात को बनाती है और सुबह ही उखड़ जाती है। जिसे लेकर नगर वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से शिकायत भी की। इस पर उन्होंने मंगलवार को बंगाली मंदिर मार्ग पर स्थित गोविंद नगर में बनाई गई सड़कों का उप जिलाधिकारी हरिगिरि, पालिका अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभासद शिव कुमार गौतम, भाजपा मंडल के अध्यक्ष चेतन शर्मा, राजीव चौधरी, पंकज शर्मा, वेद प्रकाश धींगड़ा, ताजेंद्र नेगी भगत राम कोठरी, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।