खेलमंत्री विजय गोयल ने आईटीटीएफ विश्व टूर का ‘ लोगो ‘ किया लांच

0
789

खेलमंत्री विजय गोयल और 11 इवन स्पोर्ट्स की चेयरपर्सन विता दानी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में इंडियन ओपन सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ विश्व टूर का “लोगो” लांच किया। इंडियन ओपन सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ विश्व टूर का हिस्सा है। भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के सहयोग से 11 इवन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इसका आयोजन कर रही है।
इस अवसर पर खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए चुना गया है। इस प्रतियोगिता से न केवल वैश्विक समुदाय में देश का कद बढ़ेगा बल्कि टेबल टेनिस प्रशंसकों को दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। मैं 11 इवन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और टीटीएफआई को बधाई और उन्हें टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इस मौके पर 11 इवन स्पोर्ट्स की चेयरपर्सन विता दानी ने कहा कि हम सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर को भारत में लाकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य भारत में टेबल टेनिस को बढ़ावा देना है।
विश्व में छठे नंबर के दमित्री ओटचारोव और विश्व रैंकिंग में नंबर 8 पर काबिज बेलारूस के व्लादिमिर सैमसोनोव इंडियन ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगे। महिलाओं के वर्ग में विश्व में 14वें नंबर की हांगकांग की दू होई केम और उनकी हमवतन वर्ल्ड नंबर 19 चिंग ली हो अगुआई करेंगी। 120,000 यूएस डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में अनुभवी अचंता शरत कमला और सौम्यजीत घोष पुरुष वर्ग में जबकि मनिका बत्रा और मौमा दास महिला वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।