मसूरी में दो पर्स चोर गिरफ्तार

0
628

युवती जोकि दंसविर्क होटल मसूरी मे रह रही थी ने थाने पर सूचना दी की वे अपने अन्य साथी के साथ शाम को वेवरली चौक होते हुये पैदल कम्पनी गार्डन रोड पर घुमने गयी थी। जब साथी को कोल्ड ड्रिंक व चिप्स लेने वेवरली चौक भेजा और अपना लेडीज काले रंग का पर्स सड़क किनारे पुश्ते पर रखा और साथी का इन्तजार करने लगी। इसी दौरान किसी अंजान व्यक्ति ने पर्स चोरी कर लिया, जिसमें 2 ए.टी.एम कार्ड तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक ब्लू कलर की टोपी, ग्लब्स व एक छोटा पर्स, जिसमें 300 रुपये नगद थे। ए.टी.एम का प्रयोग कर 67,400/- रुपये चोरों ने  निकाल लिये।  लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 33/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण के लिये प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विवेचना व तलाश के दौरान ए.टी.एम में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर अभियुक्त गणों का हुलिया प्राप्त किया गया। इसके बाद थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत लाईब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस तथा मालरोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया तथा ए.टी.एम से पैसे निकाले जाने वाले समय से उपरोक्त कैमरों के समय की तस्दीक कर 2 अभियुक्त गणो के फोटो मिलान किया गया।

फोटो के आधार पर अभियुक्तगण अनिल सिंह व रवि कुमार, स्टाफ क्वाटर वेवरली स्कूल को स्प्रींग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया। अभियुक्त गणों के कब्जे से 6,49,00 /- रू नगदी व यूनियन बैंक का कार्ड बरामद किया।

अभियुक्तगणो दारा पूछताछ पर बताया कि पर्स में रखे ए.टी.एम कवर में लिखे पासवर्ड से उनके मन में लालच आ गया और पैसे निकाल दिये। पहचान न हो इसके लिये दोनों ने पैसे निकालने से पहले मफलर खरीदा और ए.टी.एम में जाने से पहले अभियुक्त अनिल ने अपने चेहरे पर लपेट लिया । पैसों का आपस में बंटवारा करके पहने कपडो को भी जंगल में फेक दिया, जिससे कोई पहचान न हो सके।

चोरी किया गया पर्स से कार्ड व 300 रुपये निकाल कर उसे कम्पनी गार्डन के निकट जंगल में फैक दिया। अभियुक्तगणो की निशादेही पर वादनी का चोरी गया पर्स, ऊनी टोपी , ए.टी.एम से पैसे निकालते समय अनिल सिंह द्वारा पहने कपडो को आज होटल राधा रेजीडेन्सी को जाने वाली सड़क के नीचे झाड़ियों व कम्पनी गार्डन वाली सड़क के नीचे जंगल से बरामद किया गया है। इस अपराध का पुलिस द्वारा तत्काल सफल अनावरण किया गया।