दो बच्चों की मां प्रेमी के संग रफूचक्कर

0
616

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से एक सिडकुल कर्मी की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रफूचक्कर हो गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। भगाने वाला उत्तरप्रदेश का पुराना क्रिमिनल बताया जा रहा है। पुलिस ने  जोरो से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मूल रूप से फतेहगंज (रामपुर) के गांव थानपुर निवासी सोहनलाल पुत्र रामचंद्र का विवाह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित गांव औंद निवासी अर्चना के साथ वर्ष 2005 में हुआ था। बताया गया कि शादी के बाद अर्चना ने दो बच्चों को जन्म दिया। बड़ा बेटा प्रशांत 10 साल और वंश तीन वर्ष के हैं। वो यहां पिछले करीब छह माह से सिडकुल स्थित सेक्टर एक में स्थित डुक्स कंपनी में कार्य कर रहा है। सोहनलाल का आरोप है कि उसकी पत्नी का फतेहगंज क्षेत्र के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग है। काफी बार समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसका प्रेमी किसी भी दशा में उसकी पत्नी को छोडऩे को तैयार नहीं है। बताया गया कि कल जब वो ड्यूटी पर गया था और ड्यूटी पर नहीं लिए जाने से जब वो वापस घर लौटा तो देखा कि उसके घर में पत्नी का प्रेमी मौजूद है। जब उसने उसके आने का कारण पूछा तो वो उससे झगडऩे को तैयार हो गए। जब वो अपने साथी को बुलाने गया तो रात्रि में ही करीब साढ़े दस बजे आरोपी युवक उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को अपने साथ भगा ले गया। यह भी बताया गया कि पत्नी को भगा ले जाने वाला आरोपी युवक क्रिमिनल है। उस पर यूपी में कई मुकदमें चल रहे हैं। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपी युवक की भी तलाश की जा रही है।