दो दिन बाद निकली धूप से लोगों को ठंड से राहत

0
586

ऋषिकेश, दिसम्बर माह के पहले पखवाड़े में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। दो दिन तो आसमान में बादलों की चादर छायी रही जिससे लोग धूप के लिए तरस गए थे। ऐसे में दो दिन बाद निकली जिससे लोगों को राहत मिली। बच्चे व बुजुर्ग सुबह से ही धूप सेकते नजर आये।

मौसम ने एक बार फिर करवट ली और सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं से हुई लेकिन जैसे-जैसे सूरज आसमान में चढ़ता गया ठंड जाती रही। सर्द मौसम का असर स्कूल-कॉलेजों में भी देखने को मिल रहा है। विशेषकर परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में छात्र संख्या निरंतर कम होती जा रही है। कई स्कूलों में छात्र संख्या नगण्य ही रही। दिसम्बर माह के आगाज के बाद से ठंड में रेल व सड़क यातायात भी खासा प्रभावित चल रहा है। ऐसे में गंतव्य को जाने की जल्दी में मुसाफिरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।