नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण

0
540

एम्स के आयुष विभाग द्वारा सोमवार को श्यामपुर खदरी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें एम्स के डॉ मीनाक्षी जगझापे (आयुर्वेद), डॉ अन्विता सिंह (योग), डॉ रविन्द्र अन्थवाल (होम्योपैथी) द्वारा लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में एम्स के डॉ मीनाक्षी जगझापे (आयुर्वेद), डॉ अन्विता सिंह (योग), डॉ रविन्द्र अन्थवाल (होम्योपैथी) द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में अस्थमा, त्वचा रोग, गठिया, शुगर, पेट विकार के मरीज अधिकतर पाए गए। एम्स के चिकित्सकों द्वारा सम्बंधित रोगों का उपचार तथा नि:शुल्क दवाइयां एवं स्वास्थ्य सम्बंधित जागरुकता सामग्री वितरित की गई। इस चिकित्सा शिविर में श्यामपुर खदरी के ग्राम प्रधान स्वरूप सिंह द्वारा आयुष विभाग को सहयोग प्रदान किया गया।