हल्द्वानी, नगर निगम में हुए सीमा विस्तार पर राजनीती शुरू हो गई है। जिसको लेकर बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधानों में खासा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने विकासखंड कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
नगर निगम हल्द्वानी के विस्तार के बाद उसमें शामिल किए गए गावों को हटाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने विकासखंड कार्यालय पहुंचकर इसके विरोध में प्रदर्शन किया। पूर्व दर्जाधारी महेश शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने विकासखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
इस मौके पर राज्य सरकार पर मनमाने परिसीमन का आरोप लगाते हुए सरकार का पुतला फूंका। सभा में महेश शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना सरकार ऐसे फैसले करती रहेगी हम लगातार विरोध करेंगे। हल्द्वानी नगर निगम में शुक्रवार को जारी अधिसूचना के तहत 36 गांवों को शामिल किया गया है। अब इन गांवों को नगर का हिस्सा बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनावी फायदे के बजाए गांव के वास्तविक विकास पर फोकस करे। जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर काम करें और मानकों का पूर्ण पालन कराया जाए।