हिमांशु की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर धरना 

0
1379

अल्मोड़ा, पुलिस नगर के खत्याड़ी निवासी हिमांशु धर्मशक्तू की मौत का खुलासा कर पाने में नाकाम साबित हो रही है। जिसको लेकर परिजनों में काफी रोष व्याप्त है। परिजनों ने खुलासे की मांग को लेकर नगर में जुलूस निकाला और गांधी पार्क में धरना दिया।

विदित हो कि हिमांशु 24 नवंबर को कोसी के पास स्थित महतगांव में एक विवाह समारोह में भाग लेने गया हुआ था। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा।पुलिस ने जब हिमांशु की खोजबीन के लिए मौका मुआयना किया तो हिमांशु का शव नदी के किनारे मिला। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार हिमांशु के शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी पसलियां भी टूट चुकी थी। शव मिलने के बाद हिमांशु के पिता ने पुलिस को नामजद रिपोर्ट भी दी। लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही करने में असमर्थ है जिससे अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हो सका है। सोमवार को जौहार सांस्कृतिक संगठन और नगर के अन्य सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर रोष व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला।

गांधी पार्क में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुलिस हिमांशु की हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। संगठन के सदस्यों ने इस मामले की सीबीआई को सौंपे जाने की मांग भी की। संगठन के सदस्यों ने इस मामले के खुलासे की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और तीन दिनों में कोई कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन में जवाहर सिंह, बहादुर सिंह, जगत मर्तोलिया, केपी जोशी,इंद्रा, मंजू, नीमा, महेश चंद्र, गोकरण सिंह, भूपेंद्र भोज, मनोज बिष्ट, गौरव, गीता समेत अनेक लोग मौजूद रहे।