यूपीसीएल की बैठक में एसीआर की रिपोर्ट 15 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश

0
521

(देहरादून) उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने परफॉरमेंस आधारित वार्षिक चरित्र पंजिका (एसीआर) के संबंध में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में 31 मार्च तक की रिपोर्ट 15 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस बार एसीआर का प्रारूप बदला हुआ है और इसी के अनुसार ही एसीआर तैयार होगी।
एसीआर प्रारूप में फील्ड कार्मिक की परफॉरमेंस के अलग कॉलम हैं। संबंधित कार्मिक के क्षेत्र में फीडरवार कितनी देर बिजली गुल रही, क्या कारण थे, लाइन लॉस की स्थिति क्या है, बिजली चोरी कितनी पकड़ी, उपभोक्ताओं की दर्ज शिकायतों में से कितनों का निस्तारण किया, कितनी कनेक्शन निर्धारित अवधि के बाद दिए गए आदि। प्रबंध निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सचिव ऊर्जा राधिका झा के निर्देश पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। बैठक में कार्मिकों के प्रशिक्षण को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन (आरईसी) कार्मिकों को सूचना प्रोद्योगिकी में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षण देगा। बैठक में निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी, मुख्य अभियंता एके सिंह, एमसी गुप्ता, संजय टम्टा आदि मौजूद रहे।