बेटियों से ही होता है परिवार पूरा: ठुकराल

0
684

रुद्रपुर, अग्रवाल धर्मशाला में शुरू हुए सात दिवसीय एकल विद्यालय अभियान आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग के प्रथम दिवस में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रतिभाग किया। अपने संबोधन में श्री ठुकराल ने कहा कि बेटी है तो कल है यदि परिवार में एक महिला शिक्षित है तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।

एकल विद्यालय की आचार्य बहनें गांव गांव घूम कर देश के इस महान कार्य में अपना योगदान दे रही हैं एवं जागरूक कर रही हैं। विधायक ठुकराल ने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व कर रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ कार्यक्रम से विभिन्न कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिसके सार्थक परिणाम आए हैं। इस दौरान एकल विद्यालय अभियान के उपाध्यक्ष अमरनाथ जोशी ने उपस्थित छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि 2019 तक देश में एक लाख विद्यालय स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण चंद्र शाह ने की। अभ्यास वर्ग में अंचल ऊधम सिंह नगर के लालपुर, दिनेशपुर, जाफरपुर की एकल विद्यालय की आचार्य बहनों एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ, हिमांशु शुक्ला, विपिन शर्मा बिट्टू, हरीश जोशी, तरुण कुमार, आशीष छाबड़ा, प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुमन दिगारी, ज्योति कुशवाह, साक्षी अरोरा, मोनिका, इंद्रजीत कौर, बंटी कोली, ललित सिंह बिष्ट सहित नागरिक गण एवं स्वयं सेवक उपस्थित थे।