हाइटेक सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने की जगी आस

0
684

रानीखेत/नैनीताल। जिले के हाइटेक सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के मूर्त रूप लेने की आस जगी है। शासन के निर्देश पर संयुक्त निदेशक कार्यालय (नैनीताल) से पहुंची तकनीकी टीम ने बीते दो वर्षों से बजट के अभाव में अधर में लटके निर्माणाधीन सीएचसी भवन का निरीक्षण किया। बताया कि महानिदेशक को रिपोर्ट भेजने के बाद रुका हुआ धनराशि जल्द अवमुक्त हो जाएगा।

दरअसल, वर्ष 2008 में स्वीकृत सीएचसी ताड़ीखेत के भवन का निर्माण बीते दो सालों से रुका पड़ा है। इधर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर तकनीकी टीम यहां पहुंची। ओटी, एक्स-रे, वार्ड आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। एई स्वास्थ्य बीएन पांडे ने कहा कि बिल्डिंग की प्रगति आदि की रिपोर्ट महानिदेशक को भेजी जाएगी। इसी वित्तीय वर्ष में अवशेष 1.60 करोड़ का बजट मिल जाएगा।